सीबीआई जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली के यहां छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी सत्यपाल की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में की जा रही है. कुछ दिनों पहले सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किये थे. यह मामला तब सामने आया था जब सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Podchaser is the ultimate destination for podcast data, search, and discovery. Learn More